सीतामढ़ी शहर में जलजमाव की समस्या को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा ने शनिवार को हुई बैठक में नगर आयुक्त को नालों की उड़ाही कराने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी को एक सप्ताह के भीतर सभी नालों की उड़ाही का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि अधिक संख्या में जेसीबी मशीन का प्रयोग कर नाला उड़ाही कराएं ताकि शहर में जलजमाव की स्थित उत्पन्न ना हो।

डीएम ने कहा कि नाले से निकले कचरे को उसी समय वहां से हटाए. जलजमाव वाले क्षेत्रों में सभी आवश्यक तैयारियां भी समय पर पूरी कर लें. शहर के निचले इलाकों में पानी निकासी हेतु पंपसेट की व्यवस्था करने तथा रिंग बांध एवं अन्य स्थानों पर लखनदेई नदी के साफ-सफाई एवं जलकुंभी हटाने का भी निर्देश दिया है.

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, वरीय आपदा प्रभारी पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता, आपदा प्रभारी पदाधिकारी शंभु नाथ, ओएसडी प्रशांत कुमार अधीक्षण अभियंता सीतामढ़ी उपस्थित थे.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.