Site icon SITAMARHI LIVE

मिथिला एक्सप्रेस का बदला रूट, चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर माल गाड़ियों के लिए बनाए गए चार ठहराव रेल लाइन का नान इंटरलाकिंग कार्य रविवार से शुरू हो गया। इसको लेकर सिग्नल और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अलग-अलग समय में सीतामढ़ी, मोतिहारी और हाजीपुर रेल रूट में डेढ़-डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया।

रविवार को रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस सीतामढ़ी, दरभंगा व समस्तीपुर के रास्ते चलाई गई। 05595/05596 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 7, 9, 10, 11 व 12 नवंबर को रद्द रहेगी। 05258/05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 7, 9, 10, 11 व 12 नवंबर को रद्द रहेगी।

7, 9, 10, 11 व 12 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, ढोली व पूसा आदि स्टेशन से नहीं गुजरेगी।

7 और 9 नवंबर को 05266/02565 पाटलिपुत्र-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी- दरभंगा रूट के बदले मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग से चलेगी।

Team.

Exit mobile version