मुजफ्फरपुर जंक्शन पर माल गाड़ियों के लिए बनाए गए चार ठहराव रेल लाइन का नान इंटरलाकिंग कार्य रविवार से शुरू हो गया। इसको लेकर सिग्नल और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अलग-अलग समय में सीतामढ़ी, मोतिहारी और हाजीपुर रेल रूट में डेढ़-डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया।

रविवार को रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस सीतामढ़ी, दरभंगा व समस्तीपुर के रास्ते चलाई गई। 05595/05596 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 7, 9, 10, 11 व 12 नवंबर को रद्द रहेगी। 05258/05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 7, 9, 10, 11 व 12 नवंबर को रद्द रहेगी।

7, 9, 10, 11 व 12 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, ढोली व पूसा आदि स्टेशन से नहीं गुजरेगी।

7 और 9 नवंबर को 05266/02565 पाटलिपुत्र-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी- दरभंगा रूट के बदले मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग से चलेगी।

Team.