Site icon SITAMARHI LIVE

गरीबों के हित में मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 30 सितंबर तक उठा सकेंगे इस योजना का फायदा

शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई. यह बैठक शाम 4:30 बजे बुलाई गई. आमतौर पर ऐसी बैठकें बुधवार के दिन होती हैं लेकिन शनिवार को यह बैठक किस उद्देश्य से बुलाई गई, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. इस बैठक में एक बड़े मुद्दे पर फैसला लिया गया.

मीटिंग में हुआ ये फैसला

इस कैबिनेट मीटिंग में गरीब अन्न कल्याण योजना को अगले 6 महीने तक बढ़ा दिया गया है. मोदी कैबिनेट में यह फैसला हुआ कि 30 सितंबर तक यह योजना लागू रहेगी. पहले यह योजना 31 मार्च तक खत्म हो रही थी.

लखनऊ में पूरा कैबिनेट

आपको बता दें कि शुक्रवार को लगभग पूरा मंत्रिमंडल लखनऊ में था क्योंकि उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी होनी थी. ऐसे में वहां से लौटने के बाद अगले ही दिन पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई.

संसद सत्र के बीच ऐसी चर्चा

गौरतलब है कि इन दिनों संसद का सत्र चल रहा है और ऐसे में कैबिनेट की इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे थे.

Exit mobile version