Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में युवक की मौत पर राजमार्ग जाम करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 100 लोगों पर दर्ज किया केस

सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के बाद सड़क जाम करना लोगों को महंगा पड़ गया। इस बाबत रुनीसैदपुर थाने में 100 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यातायात को अवरुद्ध करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मेहसौल गांव के रहमत अली, मो. मेहताब, मो. कादिर व मो. मुर्तुजा समेत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई घटना के वक्त कराई गई वीडियोग्राफी के आधार पर की गई है।

आपको बता दें कि गुरुवार की शाम रुन्नीसैदपुर-पुपरी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में नानपुर थाना क्षेत्र के चटगौड़ा निवासी बाइकसवार दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ ने सड़क जाम कर घण्टों प्रदर्शन किया था।

Team.

Exit mobile version