Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में होली मिलन समारोह में कांग्रेस के साथ दिखे RJD नेता, सियासी सरगर्मी तेज़

सीतामढ़ी में बुधवार को सियासी गलियारों में होली का रंग हर किसी के सर चढ़ता नजर आया। वर्तमान समय में जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीति तेज है। अपनी ही सहयोगी दल राजद के सामने कांग्रेसमें अपना एमएलसी उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है।

हालांकि इन सबके बीच बुधवार को रीगा के पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरजेडी के जिला अध्यक्ष समेत कई नेता शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान एक समय तो ऐसा आया कि आरजेडी के जिलाध्यक्ष शफीक खां और कांग्रेस की एमएलसी उम्मीदवार नूरी बेगम के पति एक ही टेबल पर खाना खाते नजर आए। इस दौरान खाने के साथ टेबल सियासी सरगर्मी भी दिखाई पड़ी।

कांग्रेस के पूर्व विधायक के कार्यक्रम में आरजेडी के नेताओं का ऐसे समय में शामिल होना अपने आप में अलग बात है। इस वक्त बिहार में स्थानीय प्राधिकार सीटों पर एमएलसी के चुनाव चल रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस आमने-सामने की लड़ाई में है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version