Sitamarhi LIVE द्वारा प्रस्तुत Selfie Contest के लिए निर्धारित नियम एवं शर्तें :- 1. सेल्फी प्रतियोगिता (2025) के विजेता को 10,000 /- रुपये की राशि का मोबाइल फ़ोन पुरस्कार के रूप में अक्टूबर माह में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाएगा। 2. फोटो किसी भी प्रकार से एडिट किया हुआ नहीं होना चाहिए यदि आयोजकों को लगता है कि फोटो एडिट किया गया है तो उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा. फोटो किसी भी प्रकार से नग्न या अर्धनग्न की अवस्था में नहीं होना चाहिए जो कि हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करता हो. 3. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फोटो भेजने की तिथि 30 अप्रैल की मध्य रात्रि 12 बजे तक ही मान्य होगी. 4. कुल मिलाकर 64 लोग ही इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह तीन चरणों में होगी, प्रथम चरण के 16 विजेता को दूसरे चरण में भेजा जाएगा तथा दूसरे चरण के 4 विजेता को तीसरे चरण में भेजा जाएगा. 5. एक फ्रेम में 4 लोगों की तस्वीर होगी, जिनके समर्थन में ज्यादा वोट होंगे वह व्यक्ति अगले राउंड के लिए चुन लिया जाएगा. कमेंट में प्रतियोगी का नाम लिखना होगा. 6. दूसरे राउंड में पहले राउंड के 16 विजेताओं के बीच ठीक इसी प्रकार से वोटिंग कराया जाएगा और जिस के समर्थन में ज्यादा होंगे वह अगले यानी कि तीसरे राउंड के लिए चुन लिया जाएगा. 7. तीसरे राउंड में भी दूसरे राउंड के 4 विजेताओं के बीच फाइनल होगा और इसमें जिसका ज्यादा वोट होगा वह अंतिम विजेता बनेगा. 8. किसी भी राउंड के विजेता का चुनाव वोटिंग सिस्टम से होगा. वोटिंग सिस्टम में लाइक और शेयर की कोई गिनती नहीं होगी. किसी भी व्यक्ति को फोटो पर हमारे द्वारा टैग नहीं किया जाता है. 9. इस बात को याद रखें कि कोई भी विवाद उत्पन्न होने पर अंतिम निर्णय तीन सदस्यीय एडमिन पैनल का ही मान्य होगा. कोई नियम का लाइन समझ में नहीं आ रहा हो तो प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले समझ अच्छे से समझ लें. 10. नियम में बदलाव कभी भी किया जा सकता है लेकिन इसकी सूचना सभी प्रतियोगियों को पहले दे दी जाएगी. अपना पूरा नाम(required) जन्मतिथि (YYYY-MM-DD)(required) व्हाट्सएप नंबर(required) पूरा पता(required) सेल्फी प्रतियोगिता में के लिए नीचे दिए स्कैनर पर 20/- रुपये शुल्क भेज कर उसका स्क्रीनशॉट फ़ोटो के साथ फोटो केवल सीतामढ़ी लाइव के आधिकारिक WhatsApp नंबर 9798722704 पर ही भेजें, इसके बाद ध्यान से अपना टोकन नंबर ले लें. मैं यह घोषणा करता हूं कि मैंने सेल्फी प्रतियोगिता के सभी नियम एवं शर्तों को अच्छे से समझ लिया हैं । Submit Share this:FacebookXLike this:Like Loading...
Sitamarhi डीएम के निरीक्षण में गायब मिले कई डॉक्टर, सिविल सर्जन को लगाई फटकार RAHUL KUMAR LATH Apr 24, 2025