Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में नवरात्रि पर शुरू होगा सात दिवसीय महायज्ञ

प्रखंड के मोरसंड गांव स्थित राम जानकी मंदिर (सरकारी) परिसर में सात दिवसीय महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होगा। चैत नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को कलश शोभायात्रा से इस महायज्ञ की शुरुआत होगी। इस दौरान श्रीमद् भागवत महापुराण कथाज्ञान व लीला महोत्सव का आयोजन भी प्रस्तावित है।

दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने तथा कथा के आयोजन के लिए टेंट व पंडाल लगाए जा रहे हैं। इस दौरान महा प्रसाद (भंडारा) की व्यवस्था भी होगी।’ वृंदावन की देवी श्री. गौर प्रिया जी श्रीमद् भागवत कथा वाचन करेंगी। मोरसंड ग्रामवासी की ओर से आयोजित इस महायज्ञ के प्रमुख सहयोगी मुकेश कुमार सिंह, सुंदरम कुमार सिंह, आनंद बिहारी, रोहित कुमार, ब्रजेश कुमार व संतोष ‘कुमार के अनुसार इसकी शुरुआत 2 अप्रैल से होगी।

Exit mobile version