सोशल मीडिया के इस जमाने में आजकल कुछ भी कैमरा से नहीं छुपा है. सब कुछ मिनटों में वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक बच्चे का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चे ने अपने टीचर के साथ ऐसा काम किया, जिसको देखकर यूजर्स हैरान रह गए.

वीडियो के अनुसार टीचर ने बच्चे को बुलाकर उसकी एग्जाम कॉपी दिखाई. बच्चे द्वारा लिखे गए प्रश्नों के उत्तर सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल वीडियो में एग्जाम कॉपी में बच्चे ने सवाल के ऐसे जवाब लिखे, जिसको पढ़कर टीचर का माथा चकरा गया.

वीडियो के अनुसार प्रश्न पूछा गया कि “मूल सिद्धांत क्या हैं?” तो ऑसरशीट में बच्चे ने लिखा- “कार्टून देखना, फ्री फायर खेलना, हर रोज पॉकेट खर्चा 50 रुपए मिलना, हर रोज किंडर ज्वाय खाना.” ये सब देखकर टीचर डांटने लगा.

तभी बच्चे ने कहा कि “पीछे भी कुछ है.” दरअसल, पीछे 100 रुपये का नोट था, जिसको देखकर टीचर शांत हो गया और उसको 50 में से 45 नंबर भी दे दिए. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग लगातार वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

वीडियो में बच्चे की हरकत देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो को randheer___yadav ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो पर लाखों के व्यूज हैं. वीडियो पर कई सारे लोगों ने कमेंट भी किए. एक शख्स कमेंट में लिखता है कि “ब्रो ने अपने 2 दिन का पॉकेट मनी बरबाद कर दिया.” दूसरे ने लिखा- “पैसा बोलता है.”

INPUT : INDIA.COM