Site icon SITAMARHI LIVE

मंत्री से भिड़ंत के बाद तेजस्वी का एलान..जब तक श्रवण कुमार सदन में रहेंगे मैं नहीं आऊंगा

बिहार विधानसभा में आज मनरेगा को लेकर तेजस्वी यादव की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों पर जोरदार हंगामा हुआ है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सरकार की तरफ से सदन में बुधवार को जो आंकड़े दिए गए वह बिल्कुल सही थे. इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के अंदर और सदन के बाहर मीडिया में गलत आंकड़े पेश किए. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

इस मामले पर विजय चौधरी ने कहा कि यह अच्छा नहीं है की नेता प्रतिपक्ष सदन मे ना रहे या मंत्री नहीं रहे तो सदन अधूरा रह जाएगा. सरकार चाहती है की विपक्ष भी सदन मे रहे है. नेता प्रतिपक्ष सदन मे आये. दरसअल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सदन मे एलान किआ कि जब तक मंत्री सदन मे रहेंगे तब तक सदन में मैं नहीं आऊंगा. जिसके बाद तेजस्वी राजद विधायकों के साथ सदन से निकले.

Exit mobile version