Site icon SITAMARHI LIVE

नार्थ ईस्ट में भूकंप का झटका, गुवाहाटी के पास रहा केंद्र

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां नोटिस के इलाके में अब से थोड़ी देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खबर गुवाहाटी से है यहां लोगों ने दोपहर के 1:12 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सोशियोलॉजी की तरफ से जो अधिकारीक जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से 38 किलोमीटर दूर पश्चिम दक्षिण में पाया गया है. भूकंप की तीव्रता 4.1 रही है, जमीन से 10 किलोमीटर नीचे केंद्र पाया गया है.

फिलहाल अब तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान पहुंचा है या नहीं. पहाड़ी इलाका होने के कारण इस मामले में सूचनाएं देर से मिल सकती हैं. भूकंप की तीव्रता हल्की होने के कारण ज्यादा नुकसान होने की उम्मीद नहीं है भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे.

Exit mobile version