रेलवे पटरियों के किनारे खड़े होना या गाड़ियों को पार्क करना कितना खतरनाक हो सकता है, ये तो आप जानते ही होंगे, क्योंकि एक छोटी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. हालांकि कुछ लोगों को इन खतरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

वो तो खतरों से भी खेलने को तैयार रहते हैं और इस चक्कर में कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं या जान तक गंवा देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी छोटी सी गलती की वजह से अपना लाखों का नुकसान करवाता नजर आता है. बाद में उसे अपनी गलती पर पछतावा भी बहुत होता है.

दरअसल, ये शख्स रेलवे पटरी के किनारे अपनी कार पार्क करके कहीं घूमने चला गया होता है और जब तक आता है, तब तक ट्रेन ने उसकी कार का कबाड़ा कर दिया होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पटरी के किनारे कैसे एक लाल रंग की कार खड़ी होती है और एक शख्स उसका वीडियो बनाने में लगा हुआ था.

इसी बीच अचानक पटरी पर एक ट्रेन आ जाती है. अब ट्रेन को देख कर एक शख्स भागा हुआ कार के पास जाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक तो ट्रेन कार को टक्कर मार देती है, जिससे उसके आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है और इस दौरान उस शख्स को भी काफी चोटें आती हैं.

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PalsSkit नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ट्रेन टाइम से पहले आ गई इसीलिए. भारत में तो ट्रेन लेट चलती है’. महज 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है.

वीडियो देख लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बेवकूफ है, ये कोई जगह है गाड़ी खड़ी करने की बताओ’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बेचारे के 15 लाख तो गए’. वहीं, एक यूजर ने तो ट्रेन ड्राइवर को ही दोषी ठहरा दिया है और लिखा है, ‘ड्राइवर इतना चिरकुट था कि रोका नहीं. अब कोई विस्फोटक होता तो. जब ट्रेन स्लो हो और सामने रिस्क हो तो रोक सकता है’.

INPUT : TV9 BHARATAVARSH