Site icon SITAMARHI LIVE

बाहुबली विधायक अनंत सिंह का बयान कोर्ट में होगा दर्ज, एके-47 बरामदगी का मामला

मोकामा से आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का बयान कोर्ट में दर्ज होगा. अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी मामले में जो केस दर्ज हुआ है. उस मामले में अब उनका बयान कोर्ट के अंदर दर्ज कराया जाएगा. कोर्ट ने इसके लिए 18 नवंबर की तारीख भी तय कर दी है.

आपको बता दें कि अभी अनंत सिंह की तबियत थोड़ी ख़राब चल रही है. उनके बयान के लिए पूर्व की तारीख निश्चित थी. लेकिन मामले का एक सहअभियुक्त सुनील राम कोर्ट में सदेह उपस्थित नहीं हुआ था. इसलिए कोर्ट ने अब इसके लिए 18 नवंबर यानी कल की तारीख निश्चित की है.

आपको बता दें कि 16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह के बाढ़ के नदमा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान एक AK-47, दो हैंड ग्रेनेड और 26 कारतूस बरामद किए गए थे. अनंत सिंह के बाढ़ स्थित घर से AK-47 प्लास्टिक के साथ कार्बन से पैक थी, ताकि शिफ्ट करने के दौरान अगर वाहन की जांच हो तो पुलिस और मेटल डिटेक्टर की पकड़ में न आए. घर के खपरैल कमरे में संदूक के पीछे AK-47 रखी थी. वहीं बगल के झोपड़ीनुमा रूम में हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले थे. इस मकान में विधायक नहीं, केयरटेकर रहता था.

Exit mobile version