सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत के महम्मदपुर गाँव मे ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृत व्यक्ति की पहचान गांव के वार्ड 6 निवासी फेकनारायन मिश्रा के 53 वर्षीय पुत्र व ट्रैक्टर मालिक शैलेन्द्र मिश्रा के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गया था। तभी खेत की आरी पार करने के दौरान अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर मालिक खुद उसमे दब गया। काफी देर के बाद देखने पर मृत पाया गया।

घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर अफरा तफरी के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी तरह ग्रामीणों ने उसे ट्रैक्टर से बाहर निकाला। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर एएसआई पंकज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सभी मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। इस घटना से इलाका पूरी तरह गमगीन हो चुका है। वही परिजनों में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि शैलेन्द्र मिश्रा करीब 10 दिन पहले ही ट्रैक्टर खरीदकर लाया था।

परिजनों ने कहा कि ऐसा मालूम रहता तो ट्रैक्टर ही नही खरीदते। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच के बाद पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

INPUT : BHASKAR