Site icon SITAMARHI LIVE

गांव से दूर झाड़ी में पड़ा टुकटुक देख रहा था खून से सना मासूम, महिलाओं की नजर पड़ी तो मिल गई जिंदगी

घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. बच्चे को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे को देखकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे थे. कुछ ने कहा कि कैसी निर्दयी एवं निष्ठुर मां है, जो अपना पाप छुपाने के लिए ममता का गला घोंट दिया. वहीं, इस बात की चर्चा सुनकर एक नि:संतान दंपती नवजात को गोद लेने की आस लिए बलुहीं पहुंचे.

भितहा थाना क्षेत्र के खैरवा पंचायत के बलुही गांव से सटे सरेह में एक नवजात बच्चा पाया गया है. बताया जा रहा है कि नवजात गांव की ही एक झाड़ी में पड़ा हुआ था. शुक्रवार की अहले सुबह महिलाओं को झाड़ी में रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज के आधार पर महिलाएं पहुंचीं तो नवजात शिशु टुकटुक देखकर रो रहा था. औरतों ने देखा कि झाड़ी के बीच में पड़े नवजात बच्चा का शरीर खून से लथपथ है. बच्चे को गांव की औरतें उठा कर लायी और स्थानीय आशा वर्कर शाहजहां बेगम को बुलाकर दिया. आशा दीदी द्वारा नवजात को अपने घर लाया गया एवं साफ-सफाई करते हुए उसे नहलाया और पड़ोसी की मां का दूध पिलाया. झाड़ी के बीच से मिले बच्चे को लेकर लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है.

इस घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. बच्चे को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे को देखकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे थे. कुछ ने कहा कि कैसी निर्दयी एवं निष्ठुर मां है, जो अपना पाप छुपाने के लिए ममता का गला घोंट दिया. वहीं, इस बात की चर्चा सुनकर खैरवा पंचायत के गुलरिया निवासी एवं निसंतान दंपती हरेश पटेल और उनकी पत्नी नवजात को गोद लेने एवं अपनी सूनी गोद में फूल खिलाने की आस लिए बलुहीं पहुंचे.

स्थानीय लोगों एवं बुद्धिजीवी द्वारा नवजात को उक्त दंपती को गोद देने की सिफारिश की गई. आशा की शाहजहां बेगम ने कहा कि उस बच्चे को हम पालेंगे. हम किसी को नहीं देंगे. जिसके कारण निसंतान दंपति मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. वहीं, स्थानीय स्तर पर लोगों की मांग है कि जो भी उक्त नवजात को रखें उसके द्वारा उसको माता-पिता का उत्तराधिकार मिलना चाहिए, ताकि बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो सके.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

Exit mobile version