अपनों ने नवजात को न सिर्फ ठुकराया, बल्कि मरने के लिए नहर किनारे झाड़ी में फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज पर लोग उस ओर गये और इसकी सूचना थाने को दी। तुरंत बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया। चाइल्ड लाइन के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड के मसरिया से भरौली जाने वाले नहर मार्ग के झाड़ी में नवजात को बरामद किया गया।

गांव वालों की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई को दी। चौगाई पीएचसी में बच्ची को लाकर तुरंत उपचार किया गया। समय पर बच्ची अस्पताल नहीं आती तो शायद जीवित बच नहीं पाती। उस माता को जरा भी संकोच नहीं हुआ, जो इस नन्हीं परी को इस कड़ाके की ठंड में छोड़ गई।

बच्चे के मिलने की सूचना चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य चौगाई से मिली। चाइल्ड लाइन सदस्य रोशन कुमार और दुर्गा कुमारी ने बच्ची को लेकर एंबुलेंस से बक्सर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। वहां उसे सीडब्ल्यूसी में रखा जाएगा।अगला लेख

सोमवार से शहर के मुख्य चौक चौराहे, सड़क, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर जांच की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने 10 टीमों का गठन किया है। शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आदेश जारी किया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सख्ती से अनुपालन कराएं, ताकि लापरवाही कहीं लोगों की सेहत पर भारी न पड़ जाए।

मास्क चेकिंग के लिए गठित दस में से 3 टीम बस, टेंपो आदि वाहनों पर मास्क की जांच करेगी। दो टीमें दुकानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाएंगी। यह दुकानदारों की जिम्मेदारी होगी कि बगैर मास्क के ग्राहकों को प्रवेश नहीं करने दें। इसके अतिरिक्त 5 मोबाइल वाहन द्वारा सब्जी मंडी तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग कर दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माना वसूला जाएगा। जब्त वाहनों को गांधी मैदान में रखा जाएगा तथा उसे जुर्माना के साथ इस शर्त पर छोड़ा जाएगा कि फिर वाहन चालक या मालिक बगैर मास्क के वाहन नहीं चलाएंगे।

input : hindustan