SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

बिहार के एक और भ्रष्ट इंजीनियर पर EOU का शिकंजा सीतामढ़ी सहित 6 ठिकानों पर छापेमारी

न्यायालय से वारंट के बाद प्रमोद कुमार के पटना सहरसा और सीतामढ़ी स्थित छह ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई है। इओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी नैयर हसनैन खान ने छापेमारी

आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम बीएसईआईडीसी के सहरसा जिले के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के विरुद्ध आय से 309 फ़ीसदी अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। इस मामले में न्यायालय से वारंट के बाद उनके पटना सहरसा और सीतामढ़ी स्थित छह ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई है इओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि सहरसा में तीन पटना में दो और सीतामढ़ी में एक ठिकाने पर जांच चल रही है

सहरसा से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई ने सहरसा में बीएसईआईडीसी पूर्व कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के तीन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। कोर्ट के आदेश पर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में नयाबाजार स्थित किराये के मकान पर छापेमारी की गई। इसके अलावा शहर के तिवारी टोला और बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया में छापेमारी की गई। आर्थिक अपराध ईकाई के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कुछ कागजात जब्त किए गए हैं टीम में दो डीएसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे

जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि पूर्व अभियंता प्रमोद कुमार के पास उनकी ज्ञात आय से तीन गुना अधिक संपत्ति है। इस आधार पर आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 13/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट १ जुलाई को दर्ज की गई थी जिसके बाद दस जुलाई की सुबह करीब सात बजे से शहर में दो जगहों पर और बिहरा पंचगछिया मे एक जगह एक साथ छापामारी की गई। सभी जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी

उधर सीतामढ़ी में आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई की जानकारी मिल रही है रेड के डिटेल का इंतजार है। ईओयू की ओर से कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी देने की बात कही गई है। एडीजी नैय्यर हसनैन खान कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं

इनपुट: हिन्दुस्तान