सीतामढ़ी शहर में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ डीएम की कार्रवाई जारी है। सीतामढ़ी सदर अस्पताल से दलालों के द्वारा बहला फुसला कर निजी नर्सिंग होम में ले जाकर प्रसव कराने वाले नर्सिंग होम को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला मरीज की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। अस्पताल प्रशासन परिजनों के हंगामे को देख क्लिनिक छोड़ कर भाग खड़े हुए। डीएम को इसकी शिकायत मिली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एसएमओ डॉक्टर जेड जावेद व अधिकारियों ने मौके पर जाकर क्लिनिक को सील कर दिया
