बिहार में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. इस दौरान कई फर्जी वोटर भी पकड़े जा रहे हैं. फर्जी वोटर सिर्फ पकड़े ही नहीं जा रहे हैं बल्कि इन पर बकायदा प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

सातवें चरण के तहत संपन्न हुए चुनाव के दौरान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड में 10 मतदाताओं के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन पर फर्जी मतदाता होने का आरोप है.

थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से मड़पा ताहिर गांव के संजिला खातून, जरीना खातून, यासमीन, विरालदेह के मो. मोहिबुल्लाह, शमीम मंसूरी, निजामुद्दीन, जहांगीर, बेल के शिवपूजन साह, आदमवान के सुबोध राम शामिल है.

सभी के विरुद्ध बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इन सभी को वोट डालने के दौरान ही हिरासत में ले लिया गया था.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.