सीतामढी जिला के रीगा थाना के सिराही गांव की दस वर्षीय छोटी कुमारी ने अपने पिता की हो रही दूसरी शादी को रुकवाने में सफल हो गई । सिराही निवासी मनोज कुमार राय की पहली पत्नी से चार लङकी तथा एक लङका है। पत्नी की मृत्यु हो जाने पर शिवहर के देकुली धाम स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर में दूसरी शादी रचाने जा रहा था।

तभी छोटी कुमारी अपने एक पड़ोसी के साथ पिपराही थाना पहुंच गई। थानाध्यक्ष से रोते हुए अपनी आपबीती सुनाने लगी। छोटी ने कहा कि हम चार बहन तथा एक भाई हैं। मां की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में पिताजी दूसरी शादी करने जा रहे हैं। शादी हो जाने पर सौतेली मां हम सभी भाई बहन के साथ कैसा व्यवहार करेगी यह सभी लोग जानते हैं।

छोटी की बात को थानाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया । और तुरंत देकुली धाम पहुंच कर मनोज कुमार राय को थाना ले आए। लड़की पक्ष वाले शादी कराने पर अडिग थे। इसी बीच सिराही के मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य लोग थाना पहुंच समझौता कराया।

मनोज कुमार राय ने थाना में बांड बनाया कि वह दूसरी शादी नहीं करेगा और अपने सभी बच्चों की उचित देखभाल करेगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि छोटी कुमारी के अनुरोध पर सामाजिक स्तर पर दूसरी शादी को रुकवाया गया। छोटी कुमारी के पिता के अलावा उसके परिवार में कोई चाचा या दादा भी नही है।