दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले फिर से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जबकि उत्तर बिहार में मौसम सामान्य बना हुआ है। पछुआ के प्रवाह से शनिवार को राज्य के 14 जिलों में अधिकतम पारा 40 के पार रहा। पटना में भी भीषण गर्मी और लू की स्थिति रही।

अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री की उछाल के साथ पटना का पारा 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। गया में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। राज्यभर में सबसे गर्म बक्सर रहा जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रहा। अन्य जिलों में भागलपुर में 40 डिग्री, सारण में 40.6 डिग्री, रोहतास में 41.2 डिग्री, जमुई में 41.6 डिग्री, भोजपुर में 41 डिग्री, वैशाली में 40 डिग्री, औरंगाबाद में 41.7 डिग्री, बांका में 41.1 डिग्री, नवादा में 41.5 डिग्री, सीतामढ़ी 41,नालंदा में 41 डिग्री, सीवान में 41.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसमविदों का कहना है कि फिर से दक्षिण बिहार में पछुआ का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे भीषण गर्मी की स्थिति बनी है। अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इन जिलों में एक हफ्ते पहले अधिकतम पारा इस सीजन में सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा था।



कहां कितना चढ़ा पारा: पटना में 3.2 डिग्री, भागलपुर में 3.4 डिग्री, गया में 1.4 डिग्री, बक्सर में 1.2 डिग्री अधिकतम तापमान ऊपर चढ़ा। वाल्मीकिनगर में भी 2.1 डिग्री सेल्सियस पारे में बढ़ोतरी दिखी। अन्य जिलों में दशमलव अंकों से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.



उत्तर बिहार में मौसम रहेगा सामान्य : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले 24 घंटों में चनपटिया में 18.2 मिमी, रामनगर में 14.2 मिमी, हायाघाट में 13.2 मिमी, दरभंगा में 10.6 मिमी, तैयबपुर में 9.6 मिमी और वाल्मीकिनगर में 5.4 मिमी बारिश हुई है। उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में अभी एक दो दिन पुरवा के प्रभाव से मौसम सामान्य बना रहेगा।