सीतामढ़ी जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की संचालित होने वाली मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। 4 मई से परीक्षा होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन के अनुशंसा पर बोर्ड ने कुल 6 केन्द्र बनाए हैं।

इन केन्द्रों पर जिले से करीब 1518 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा केंद्रों में नगर स्थित नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर, माड़वाड़ी मिडिल स्कूल सीतामढ़ी, ओरियंटल मिडिल स्कूल, मिडिल स्कूल सिमरा, मिडिल स्कूल मुरादपुर डुमरा, मिडिल स्कूल रामपुर परोड़ी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

इन केन्द्रों के लिए केन्द्राधीक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने संबंधित केन्द्रों का मुआयना कर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप परीक्षा संचालन की आवश्यक तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।

डीईओ के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक संचालित होगी। प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र को पढ़ने-समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूर्ववत ली जाएगी। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को 9 मई को प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 10 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में शामिल होंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों में मिडिल स्कूल मुरादपुर केन्द्र पर 263 परीक्षार्थी, नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर केन्द्र पर 283, माड़वारी मिडिल सीतामढ़ी केन्द्र पर 274, मिडिल स्कूल रामपुर परोड़ी केन्द्र पर 253, मिडिल स्कूल सिमरा केन्द्र पर 235 व ओरियंटल मिडिल स्कूल सीतामढ़ी केन्द्र पर 210 परीक्षार्थी निर्धारित किए गए हैं।

INPUT : BHASKAR