सीतामढ़ी में नकली सामान बेचने मामले में पुलिस ने दो दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। कंपनी के अधिकारी से नकली फेवीक्विक बेचने की शिकायत मिले के बाद पुलिस नेनकुट कार्रवाई की है।
दरअसल शिकायत के बाद पुलिस ने गुदरी रोड और गोला रोड कोर्ट बाजार के दुकान संचालक से फेवीक्विक के संबंध में वैद्य दस्तावेज की माह की थी।
कागज़ात न दिए जाने पर पुलिस ने दुकान से 266 पीस नकली फेवीक्विक को जब्त कर लिया। पुलिस ने दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने और टीम ने कई एजेंसी में छापेमारी की।
INPUT : BHASKAR