विधायकों को अब निजी सहायक रखने के लिए चालीस हजार रुपये दिये जायेंगे. उनके पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी बाद पेंशन राशि में करीब 14 हजार रुपये का इजाफा होगा. पूर्व विधायकों के पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी की गयी है.

पांच साल तक विधायक रहने के बाद उन्हें करीब 41 हजार रुपये मासिक पेंशन मिल सकेगी. सरकार ने पेंशन की फिक्स राशि 35 हजार को बढ़ा कर 45 हजार रुपये कर दिया है. साथ सदन की सदस्यता के आधार पर प्रति वर्ष इसमें जुटने वाली राशि तीन हजार को बढ़ा कर चार हजार रुपये कर दिया गया है.

दैनिक भत्ता में एक हजार रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद बुधवार को इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. गजट नोटिफिकेशन जारी होते यह प्रभावी हो जायेगा. अधिसूचना के मुताबिक विधायकों के वेतन में 10 हजार की बढ़ोतरी हुई है. स्टेशनरी मद में अब उन्हें 10 हजार की जगह 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

क्षेत्रीय भत्ता के रूप में 50 हजार की जगह 55 हजार एवं यात्रा भत्ता के रूप में 20 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान होगा. दैनिक भत्ता में एक हजार रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गयी है. साथ ही रेल व विमान कूपन को चार लाख रुपये सालाना कर दिया गया है.

पूर्व विधायकों को भी मिलेगा लाभ

पेंशन राशि में बढ़ोतरी का लाभ राज्य के पूर्व विधायक एवं विधान पार्षदों को भी मिलेगा. पांच या छह साल की विधायिकी में 45 हजार रुपये के अलावा पूर्व विधायक होने पर चार हजार रुपये चार साल के और पूर्व विधान पार्षद होने पर 45 हजार रुपये के अलावा पांच साल के चार हजार की दर से पेंशन की राशि मिल सकेगी.

वृद्धि को इस तरह समझें

यदि कोई विधायक पांच साल तक रहे हैं, तो अभी उन्हें पेंशन 35000 रुपये और प्रति साल 3000 रुपये की दर से चाल साल के कुल 12000 रुपये यानी कुल 47000 रुपए मिल रहे हैं, जबकि नये संशोधन के तहत मूल पेंशन बढ़ा कर 45000 रुपये कर दी गयी है. जबकि प्रति साल 4000 रुपये की दर से चाल साल के कुल 16000 रुपये यानी कुल 61000 रुपये मिलेंगे.

सुविधायों में कितना हुआ बदलाव

मद- पहले मिलने वाली सुविधा- अब जो मिलेगी

चेतन – 40000 – 50000

राज्य से बाहर – 2500 – 3500

क्षेत्रीय भत्ता – 50000 – 55000

रेल कूपन – 300000 – 400000

कार – 1500000 – 2500000

मकान किराया – 28000 – 35000

स्टेशनरी – 10000 – 15000

किराए के मकान के बिजली – 7000 – 8000

निजी सहायक – 30000 – 40000

पेंशन – 35000 – 45000

यात्रा भत्ता – 20 प्रति किलोमीटर – 25 प्रति किलोमीटर

पेशन में सालाना वृद्धि – 3000 – 4000

दैनिक भत्ता – 2000 – 3000

पूर्व माननीयों को रेल कूपन – 150000 – 200000

INPUT : PRABHAT KHABAR