सोनबरसा रात्रि गश्ती पर निकली भुतही थाना की पुलिस ने शनिवार की रात फुलकाहा मोड़ एनएच 23 के समीप एक कार से 3 सौ एमएल के 590 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
बताया गया है कि धंधेबाज की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के कड़रवाना कोरियाही गांव के वार्ड 7 निवासी भविक्षण पासवान के पुत्र सन्नी कुमार पासवान के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि चार पहिया वाहन शराब को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
INPUT : BHASKAR