बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीतामढ़ी जिले में युवा राजद से निष्कासित हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन यादव समेत छह आरजेडी नेताओं का निष्कासन रद्द कर दिया गया है। इन सभी नेताओं की पार्टी में वापसी हो गई है।

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक पत्र जारी कर इनके संगठन और पार्टी में वापसी की जानकारी दी गई है। पार्टी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत करने एवं तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ पुनः वापस लेने की बात कही गई है।

जिन नेताओं का निलंबन वापस किया गया है उनमें युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रोफेसर राशनारायण यादव, तारकेश्वर यादव, चंद्रजीत प्रसाद यादव, शिव शंकर यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. चांद शामिल है।

इस मौके पर पूर्व सांसद सह राजद नेता अर्जुन राय ने कहा कि इन लोगों को राजद में पुनः वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी और संगठन का विस्तार बढ़ेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष शफीक खां ने भी राजद नेताओं के निष्कासन रद्द होने पर प्रशन्नता व्यक्त की है।

Team.