इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. बिहार के 9 सीनियर आईएएस अफसर को प्रमोशन मिला है. विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक तनय सुल्तानिया, तरनजीत सिंह, विशाल राज सहित अन्य आधाकारियों के नाम शामिल हैं.
आपकों बता दें सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार तनय सुल्तानिया को दरभंगा के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के नगर आयुक्त के तौर पर तरनजीत सिंह को पदास्थापित किया गया है. विशाल राज को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद मधुबनी बनाए गए हैं.
जिला परिषद जमुई के उप विकास आयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी की आरिफ हसन को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी विवेक मैत्रेय को दी गई है. कैमूर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कुमार गौरव को बनाया गया है.
योगेश कुमार सागर को बक्सर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बनाए गए हैं. जहाँ अनिल कुमार को जिला परिषद पश्चिम चंपारण बेतिया का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. और अभिलाषा शर्मा को खगड़िया जिला परिषद के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.