आज यानी सोमवार को भाजपा की दो अहम बैठक होने वाली है। दरअसल इस बैठक का मुख्य कारण राज्य सभा की पांच खाली सीटों में से दो पर भाजपा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर है। पहले भाजपा चुनाव समिति और शीष्र नेताओं वाली कोर कमेटी की बैठक दोपहर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुलायी गयी है। आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी सोमवार को पटना पहुंचकर अगले दो दिनों तक पार्टी के अलग-अलग संगठनों की बैठक करने वाले थे। हालांकि, फिलहाल किसी कारणवस वे पटना नहीं पहुंच पाएंगे।

बताया जा रहा है कि भाजपा ऑफिस में तीन बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल करेंगे, जिसमें मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर 1 जून से आहूत कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। शाम 5 बजे डॉ. जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद 6 बजे कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। चुनाव समिति की इस बैठक में भीखू भाई दलसानिया, नागेन्द्र जी, उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी शामिल रहेंगे। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के दो प्रत्याशियों के नामों पर मंथन को लेकर ही ये बैठक बुलाई जा रही है।

आपको बता दें कि राज्य सभा की ये दोनों सीटें गोपाल नारायण सिंह और सतीश चन्द्र दूबे के कार्यकाल पूरा होने से खाली हुई हैं। इस सीट को लेकर भाजपा के उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आज इसको लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद चुनाव और कोर कमेटी में चयनित नामों को केन्द्रीय कमेटी को भेजा जाएगा।