बड़ी खबर सीतामढ़ी से हैं, जहां घर से कोचिंग क्लास करने आ रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया है। जख्मी की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी वार्ड न 03 निवासी स्व.देव प्रकाश बैठा के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है।
जख्मी का इलाज कराने लाए युवक आशीष ने बताया कि प्रिंस घर से स्कूटी से महंत साह चौक स्थित बुलसे स्थित कंप्यूटर क्लास करने रोज आता था। हम अपने दोस्त के साथ अपने घर से आ रहे थे तो पुनौरा स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सड़क किनारे प्रिंस को गिरा पाया। जबकि उसका स्कूटी एवं मोबाइल गायब था।
साथी के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। मामले को लेकर डीएसपी सदर राम कृष्णा ने बताया कि युवक को सिर में गोली लगने की बात सामने आई है। मामले अभी संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। इसलिए जल्दबाजी करना ठीक नहीं है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
INPUT : NEWS 4 NATION