सीतामढ़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी महेश चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी (45) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार सुबह की है. उसकी पत्नी पिंकी देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उसने प्राथमिकी में गांव के ही जियालाल महतो के पुत्र साहेब महतो पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. नरेश की पत्नी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. बच्चों के इलाज के लिए कुछ माह पूर्व ग्रामीण जियालाल महतो के पुत्र साहेब महतो से चार हजार रुपये कर्ज लिया था.

इधर कुछ दिनों से काम न मिलने के कारण तय समय पर बकाया राशि न चुकाने के कारण आरोपित बार-बार रुपये की मांग कर रहा था. तीन-चार दिन पहले भी आरोपित घर पर रुपये मांगने आया था. कुछ दिनों में रुपये वापस करने की बात सुनकर वह चला गया था.

रविवार को परिजनों को सूचना मिली कि नरेश बांध पर बेहोश पड़ा है. जब बांध पर जाकर देखा गया, तो वह बेहोश पड़ा था. आनन फानन में परिजन स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि आरोपी ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है. इस घटना से उसकी पत्नी तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि मामले की जांच पुलिस कर रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिन्हाजुल अंसारी ने बताया कि नरेश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था.

उसकी मृत्यु के बाद पत्नी व बच्चे बेसहारा हो गये हैं. परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाये. आरोपित के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की पुष्टि थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने की है.

INPUT : PRABHAT KHABAR