शहर में अवैध पटाखा बेचने एवं स्टॉक में रखने की सूचना पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है. कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी. सूचना पर डीएसपी विनोद कुमार ने बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ शहर की कई दुकानों की तलाशी ली.

इस दौरान शहर स्थित दिलीप जेनरल स्टोर, चंदन सजावट सेंटर, शालिग्राम सजावट सेंटर व श्याम किराना आदि स्थानों पर छापेमारी कीसमाचार लिखे जाने तक अन्य कई दुकानों पर छापेमारी की जा रही थी. डीएसपी ने बताया कि अवैध रूप से पटाखा रखना व बेचना जुर्म है.

इससे खतरा भी काफी रहता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कारवाई और तेज की जायेगी. मौके पर राजस्व पदाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव, दरोगा राजकुमार गौतम, आलोक कुमार व भीम सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. छापेमारी से शहर के पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.