बिहार में शराबबंदी को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की ओर से जारी फरमान के बाद शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीतामढ़ी जिले में भी लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

इसी बीच शुक्रवार की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के बंचौरी गांव में अंचलाधिकारी चंद्रजीत प्रकाश और थानाध्यक्ष जन्मेजय ने एक शराब कारोबारी के घर को सील कर दिया। स्थानीय निवासी शशि साह को बीते 24 अक्टूबर को पुलिस ने उसके घर से बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

शराब बरामदगी को लेकर शशि को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश के बाद शुक्रवार को उसके घर को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पहली बार शराब मिलने पर किसी शराब कारोबारी के घर को 15 दिनों के भीतर सील किया गया है।

आपको बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम एक्शन मोड में है. सीतामढ़ी पुलिस द्वारा भी लगातार शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शराब कारोबारी के घर को सील कर दिया गया।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.