Site icon SITAMARHI LIVE

जहरीली शराब से मौत के बाद अलर्ट : सीतामढ़ी में जगह-जगह छापेमारी, महिला समेत 10 गिरफ्तार

डीएम सुनील कुमार यादव के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच एवं सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. एएलटीएफ एवं एसएसबी के सहयोग से अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डुमरा मुख्यालय, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन, मेजरगंज, सोनबरसा, बैरगनिया हाईवे किनारे स्थित ढाबों व लाइन होटल आदि में जांच अभियान चलाया गया. रुनीसैदपुर टोल प्लाजा पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया है.

इधर, महिंदवारा, कोरलहिया चेक पोस्ट आदि जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. विशेष छापेमारी अभियान में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक महिला व तीन शराब पीने के आरोपित भी हैं.

पुलिस ने कुल 752 लीटर देसी शराब, तारे 15 लीटर अवैध चुलाई शराब, 400 किलोग्राम की किण्वित का घोल जप्त किया है. बताते चलें कि बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा एहतियातन कदम उठाए गए हैं.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version