सीतामढ़ी जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवं उसके व्यापार पर पहली बार ड्रोन से हमला बोला गया है। ग्रामीण इलाकों, नदी किनारे एवं सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन की मदद से अभियान चलाई गई है।

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध निषेध विभाग एवं एसटीएफ की टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का घोल एवं शराब पकड़ा गया है।

जिले के रीगा थाना क्षेत्र में मनुष्मारा नदी के किनारे, डुमरा थाना क्षेत्र के बंचौरी एवं बेरवास, रुपौली एवं मझौलिया मुसहर टोली अंतर्गत करीब 5000 अवैध गुड़ का घोल जमीन में गड्ढे में छिपा कर रखा गया था जिसे स्थल पर ही विनिष्ट किया गया है।

इसके साथ ही 220 लीटर चुलाई शराब तथा 28 लीटर नेपाली सोफी शराब और दो गैस सिलेंडर भी बरामद किया है। गौरतलब हो कि तीन-चार दिन पूर्व ही डीएम ने जिला उत्पाद कार्यालय में बैठक कर पटना से आने वाली ड्रोन की मदद से सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.