. राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने सभी रेंज और जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों को होली को लेकर खासतौर से ऐतिहात बरतने के सख्त निर्देश दिये. सभी थाने अलर्ट मोड पर काम करें. सुबह से शुरू हुई यह मैरॉथन बैठक शाम तक चली. जिलों को कहा गया कि इस बार कोरोना संक्रमण के दो साल बाद होली खुलकर मनायी जायेगी. ऐसे में जमकर हुड़दंग होने की संभावना भी जतायी जा रही है. इसके मद्देनजर सभी जिलों को खासतौर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग से लेकर हर स्तर पर चौकसी बरतने की जरूरत है.

ऐसे में शांतिपूर्ण पर्व का आयोजन कराने का दायित्व पुलिस पर काफी बढ़ जाती है. इस मौके पर शराब तस्करी को लेकर भी विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है. सभी जिलों में सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है, जल्द ही अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल भेज दिये जायेंगे. सभी जिलों में अभियान चलाकर फरार चल रहे सभी आरोपियों एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित बज्र बल के कार्यों को अधिक बढ़ाने के लिए कहा. इसका असर राज्य की विधि-व्यवस्था नियंत्रण में साफतौर पर दिखना चाहिए. डीजीपी ने कहा कि पुलिस की छवि सकारात्मक बनाने के प्रयास करें.

क्यूआरटी ने शुरू की विशेष छापेमारी
पटना. होली पर सुरक्षा और शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और एएलएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) ने विशेष छापेमारी शुरू कर दी है. गुरुवार को पटना के कई पॉश इलाको में सघन जांच अभियान चलाया गया. कोतवाली, पाटलिपुत्र और पत्रकार नगर के कई होटलों में पुलिस ने जांच की. दरअसल होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के लिहाज से 15 सौ से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की ओर से सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों को कड़े निर्देश दिये गये हैं.

एसएसपी ने बताया कि होली पर शांति व विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस दौरान बाइकर्स गैंग पर शिकंजा कसने के लिए संदिग्ध स्थलों को चिह्नित कर पुलिस की तैनाती की जायेगी. बाइकर्स की धर-पकड़ के लिए अटल पथ और एम्स दीघा रोड पर क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी. क्विक रिस्पॉन्स टीम और एंटी लिकर टास्क फोर्स शराबियों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए तैनात रहेंगे. शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर एक धावा दल का गठन किया गया है. एंटी लिकर टास्क फोर्स की 12 टुकड़ियां स्वॉन दस्ते में शामिल हंटर व रोजी की मदद से शराबियों पर नकेल कसेगी.