सीतामढ़ी जिले में जारी पंचायत उप चुनाव के बीच एक बड़ी खबर बथनाहा से आ रही है जहां ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि बथनाहा के बखरी पंचायत स्थित बूथ संख्या 105 पर मतदाता वोट देने नहीं आए।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि गांव के कई लोगों का नाम बगल के रनौली पंचायत में जोड़ा गया है जबकि रनौली पंचायत के लोगों का नाम बखरी पंचायत में है। मतदाता सूची की यह गड़बड़ी कई साल है।

हालत यह है कि वर्तमान वार्ड पार्षद, सचिव और गांव के चौकीदार का नाम भी दूसरे पंचायत की मतदाता सूची में है। इससे नाराज होकर लोग वोट डालने पहुंचे ही नहीं। सूचना पर एसडीएम प्रशांत कुमार, एसडीपीओ सुबोध कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस सुचित्रा समेत प्रशासन के आला-अधिकारी गांव में पहुंचे।

मतदाता सूची में सुधार का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग वोट डालने को तैयार हुए। फिलहाल मतदान शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि जिला परिषद की बथनाहा सीट संख्या 18 समेत अलग-अलग प्रखण्डों में उप चुनाव के लिए मतदान चल रहा है।

Team.