बिहार में सहायक निदेशक स्तर के 231 पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र होगी। कृषि विभाग के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष पदों पर इसके पहले वर्ष 1990 में राजपत्रित स्तर के पदाधिकारियों के रूप में सीधी नियुक्ति की गई थी।

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि कृषि विभाग में राजपत्रित पदाधिकारियों की कमी अब नहीं रहेगी। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 231 पदों पर नियुक्ति हेतु सफल घोषित उम्मीदवारों की अनुशंसा कृषि विभाग को भेज दी गई है।

इन 231 उम्मीदवारों की चारित्रिक जांच प्रक्रियाधीन है। शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का सत्यापन एवं चारित्रिक जांच के उपरान्त इन्हें विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र शीघ्र प्रदान किया जायेगा।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.