आजकल लोग अलग-अलग चीजों के एडिक्ट होने लगे हैं. कोई गेम्स का एडिक्ट है, कोई गैजेट्स का एडिक्ट है, किसी को शराब और स्मोकिंग का एडिक्शन है तो कोई हाई-फाई लाइफस्टाइल को जीना का एडिक्ट है, लेकिन क्या आपने प्यार का एडिक्शन सुना है. जी हां कुछ लोगों को प्यार की भी लत होती है. ऐसे लोग बिना प्यार के अपनी जिंदगी नहीं जी सकते हैं. एक स्टडी में पता चला है कि प्यार हमारे दिमाग पर ड्रग्स जैसा एडिक्शन पैदा करता है. यही वजह है कि कुछ लोग बिना प्यार के नहीं रह पाते है. जानिए कहीं आपका क्या प्यार एडिक्शन तो नहीं है.


प्यार एक एडिक्शन
प्यार एक दवा के जैसा है, जिसे लंबे समय तक लेते रहने से लत लग जाती है. कुछ लोगों को लव डिक्शन होता है. ये लोग प्यार में ही सुकून और सुरक्षा महसूस करते हैं. भले ही आपका रिश्ता कितना भी खराब हो, लेकिन उससे निकलना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि रिश्ता टूटने पर वो बिना प्यार के रह नहीं पाएंगे. अगर आपको रिलेशनशिप में ब्रेकअप के बाद घबराहट और बेचैनी महसूस होती है और बहुत जल्दी दूसरा रिलेशन बनाते हैं तो समझिए आप लव एडिक्ट हैं. आप इन बातों से समझ सकते हैं कि आप लव एडिक्ट हैं या नहीं?

कहीं आप लव एडिक्ट तो नहीं?
1- अगर आपको लगता है कि आपको कोई प्यार करेगा, तभी आप खुश रह पाएंगे?
2- क्या आप फिल्मों में दिखाए जाने वाले प्यार भरे सीन को अपनी असल जिंदगी में पाना चाहते हैं?
3- क्या आपको ऐसा महसूस होता है कि आप किसी को इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि आपको उससे प्यार चाहिए?
4- आप कई बार अपने खराब रिश्ते को भी बनाए रखने की कोशिश करते हैं. बजाय उससे बाहर निकलने के.
5- क्या आप अकेले रहने या जीने से डरते हैं और इसलिए रिश्ते में बने रहना चाहते हैं?
6- क्या आप अपने एक्स के बारे में सोचते रहते हैं या अपने फिलहाल के रिश्ते को लेकर अफसोस जताते रहते हैं.
7- ब्रेकअप के तुरंत बाद किसी नए रिश्ते में पड़ जाते हैं और बहुत जल्दी उसे अपना लेते हैं.
8- आपको ये लगता है कि आपका पार्टनर हमेशा आपको स्पेशल फील कराए.