दू्ल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. कभी दोनों के बीच रोमांटिक अंदाज देखने को मिलता है तो कभी शादी वाले दिन ही फाइट हो जाती हैं. हालांकि, इनमें ज्यादातर वीडियो प्रैंक का हिस्सा भर होते हैं. लेकिन कई बार रियल में ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो चौंकाकर रख देते हैं.

सोशल मीडिया पर अभी दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आउंट ऑफ कंट्रोल नजर आ रही है. डांस के नाम पर वो बस कूदे जा रही हैं. दुल्हन के इस डांस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन डांस के लिए आती हैं. सभी म्यूजिक बजाकर डांस करने में बिजी हैं. अब कैमरा दुल्हन की तरफ घुमता है और वो ताबड़तोड़ डांस करना शुरू करती है.

म्यूजिक पर दुल्हन ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स करती है जिसे देख पीछे खड़े लोगों की हंसी छूट जाती है. मगर इन सबसे बेफ्रिक्र होकर दुल्हन ताबड़तोड़ डांस किए जा रही है. ऐसा मालूम होता है जैसे उसने खुद से कंट्रोल खो दिया है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.

चौंक गया हर कोई

दुल्हन के डांस से जुड़े इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. सैकड़ों की संख्या में वीडियो को लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं. नेटिजन्स हमेशा की तरह इस पर खूब प्रतिक्रियाएं पोस्ट कर रहे हैं.

INPUT : INDIA.COM