कंकड़बाग थाना मोड़ के पास झोपड़ी में ब्राउन शुगर बेचने वाले राजकुमार को जेल भेजने के बाद पुलिस उसकी मां और उसकी पत्नी व तस्कर दीपक की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपित की मां लाली देवी ही चांदमारी रोड निवासी दीपक से थोक में ब्राउन शुगर और स्मैक खरीदकर बेरा, बहू और अन्य युवक व युवतियों के जरिए उसे बेच रही थी।

राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद से लाली और उसकी बहू के साथ ही दीपक भूमिगत हो गया है। लाली के कई और ठिकानों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस दीपक के घर का पता खोज रही है। शनिवार को भी पुलिस दीपक की तलाश में चांदमारी रोड गई थी। पुलिस राजकुमार के पास से मिले तीन बैंकों के पासबुक और बैंक स्टेटमेंट निकाल रही है। तीनों बैंकों में कुछ माह पूर्व ही खाता खोला गया था। लाली के नाम से खुले अकाउंट में लगातार रुपये जमा किए गए थे और निकासी भी हुई थी। पुलिस की मानें तो दीपक भी स्मैक और ब्राउन शुगर तस्करी के चेन से जुड़ा है। इसके संपर्क में कई और लोग थे, जिन्हें वह पुडि़या पहुंचाता था। राजकुमार ने पुलिस को बस यहीं बताया चांदारी रोड से दीपक नाम का युवक स्मैक और ब्राउन शुगर की पुडि़या लेकर आता था। वह उसके घर कभी नहीं गया। चेहरा देखकर उसे पहचान लेगा।

दूसरे साथी की हुई पहचान, मोबाइल में मिले कई नंबर

27 जुलाई को पत्रकारनगर थाने की पुलिस काली मंदिर रोड प्रहृलाद मंडल को 110 पुडि़या ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस उसके दूसरे साथी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पटना सिटी में बैठे तस्कर के बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है। मंडल के पास से बरामद मोबाइल में सात से अधिक संदिग्ध नंबर मिले है, पुलिस उन सभी नंबरों का डिटेल पता कर रही है।