सीतामढ़ी शहर में अब ऑनलाइन ग्रॉसरी आइटम की ऑनलाइन डिलेवरी को लेकर बिग बास्केट ने अपना केंद्र खोल दिया है। शनिवार को युवा नेता शशांक बलवंत मिश्रा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
बताया गया कि बिग बास्केट नाम के मोबाइल एप्लीकेशन से घर बैठे ग्रॉसरी का सामान मंगाया जा सकता है। शहर के 8 किलोमीटर के रेडियस में मुफ्त डिलीवरी उपलब्ध होगी। मौके पर बलवंत मिश्रा ने कहा कि युवा स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है। जानकार खुशी होती है कि युवा सरकार के भरोसे नहीं बैठे है।
उद्घाटनकर्ता शशांक बलवंत मिश्रा, मौके पर लोजपा(रा) युवा जिलाध्यक्ष राहुल झा, कुश झा, रितु राज (प्रो.),अजय सिंह (बीपीएम),राकेश सिंह,संजय सिंह (रिटायर्ड बीएसएफ), अभिषेक कुमार, बिक्कू सिंह,बंटी सिंह, अर्जुन प्रसाद सिंह ( एडवोकेट), आदित्य राज (बीडीएम), विक्रम कुमार ( डिलीवरी बॉय)
Team.