बिहार में मौसम में बदलाव् होना शुरू हो गया है. राज्य में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब सुबह और शाम कोहरे भी पड़ने लगा है, जिस वजह से अब रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने आगामी तीन महीनों के लिए बिहार से चलने वाले कुल 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी आंशिक परिवर्तन हुआ है.

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी 

इसको लेकर सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने 1 दिसंबर और 28 फरवरी तक 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इस लिस्ट में पटना से गुजरने वाली कोलकाता एक्सप्रेस (22198) को भी शामिल किया गया है. 

इन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला किया गया है 

  • 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक जालंधर सिटी और अमृतसर के बीच को रद्द करने का फैसला किया गया है 
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक अमृतसर और जालंधर सिटी के बीच रद्द रहेगी.
  • 12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा के बीच के बीच रद्द रहेगी. 
  • 12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
  •  12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
  •  12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 08 दिसंबर से 23 फरवरी तक आगरा कैंट व मथुरा जं के बीच रद्द रहेंगी. 

ऐसे में अगर आप ने इन्हीं ट्रेनों से अपना टिकट कराया है तो आप एक बार रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों का टाइमटेबल देख सकते हैं, ताकि आप को यात्रा करते हुए समय कोई भी समस्या न हो. 

Input: – Zee News