,बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर 12 बजे के बाद जारी होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी कल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार रहेंगे मौजूद.

साथ ही इस बार के रिजल्ट में भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय का फिर से डंका बज सकता है. बता दें कि टॉपर्स वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा सिमुलतला के छात्र शामिल हुए थे. ऐसे में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र टॉपर्स की सूची में फिर से रह सकते हैं. बताते

इसके अलावा सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट बेहतर रह सकता है. वहीं पासिंग परसेंटेज में भी इजाफा हो सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की आशंका भी बन सकती है. ऐसी स्थिति में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. वैकल्पिक रूप से अन्य आधिकारिक वेबसाइट से भी रिजल्ट देखे जा सकेंगें. इसके अलावा छात्रों को hindi.news18.com पर भी रिजल्ट की पल पल की अपडेट मिलती रहेगी.

आपके शहर से (पटना)