"HSC students checking his result at Thane, today Maharashtra State Board for Secondary and Higher Secondary Education has declared the HSC results 2012." *** Local Caption *** "HSC students checking his result at Thane, today Maharashtra State Board for Secondary and Higher Secondary Education has declared the HSC results 2012. Express photo by Deepak Joshi. 25�52012. Mumbai."

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। इसमें बिहार बोर्ड अध्यक्ष IAS आनंद किशोर समेत अन्य बीएसईबी अधिकारी मौजूद होते हैं। कभी-कभी बिहार के शिक्षा मंत्री भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होते हैं।

BSEB 10th result इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लैपटॉप पर एक बटन दबाकर जारी किया जाएगा। उसी के साथ Bihar Board Matric result link भी एक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद विद्यार्थी बिहार बोर्ड वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2024 चेक और डाउनलोड करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
बिहार बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर मैट्रिक लॉगिन वाला टैब क्लिक करें।
नया विंडो खुलेगा। यहां BSEB 10th result link क्लिक करें।

लॉगिन पेज खुलने के बाद अपना BSEB 10th roll number या roll code भरें। स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपके बिहार बोर्ड मैट्रिक के मार्क्स स्क्रीन पर दिख जाएंगे। अब बिहार बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट डाउनलोड करें।
नोट: डाउनलोड किए गए अपने रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें। क्योंकि जब तक मार्कशीट नहीं मिलेगी, यही प्रिंट काम आएगा।

साल 2024 की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 16.94 लाख छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इस रिजल्ट के आधार पर उन्हें आगे 11वीं में दाखिला मिलेगा। अगर आपको लगता है कि नंबर कम मिले हैं तो आप बिहार बोर्ड स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर किसी विषय में फेल होते हैं, तो बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

INPUT : NAVBHARAT TIMES