"HSC students checking his result at Thane, today Maharashtra State Board for Secondary and Higher Secondary Education has declared the HSC results 2012." *** Local Caption *** "HSC students checking his result at Thane, today Maharashtra State Board for Secondary and Higher Secondary Education has declared the HSC results 2012. Express photo by Deepak Joshi. 25�52012. Mumbai."

बिहार बोर्ड कल यानि शनिवार को 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर 12वीं के रिजल्ट को कल दोपहर 2.30 बजे जारी करेंगे। ये 6वीं बार है। जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करेगा।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। काफी समय से ये छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले छात्र को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना है।

स्टेप 2- होम पेज पर जाने के बाद सामने दिख रहे Bihar Board 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4- सही जानकारी दर्ज करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।

स्टेप 5- अपने रजिल्ट को देखने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।

मुजफ्फरपुर के कई छात्र हो सकते टॉपर्स लिस्ट में..

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करने के पहले बोर्ड की ओर से 12वीं के कई छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। बुधवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के इंटर के परीक्षार्थियों को पटना बुलाया गया था। उनसे फिजिक्स से जुड़े कई तरह के सवाल किए गए थे। केमिस्ट्री के भी सवाल किए गए थे। मुजफ्फरपुर जिले से कई छात्र टॉपर लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

INPUT : BHASKAR