पश्चिम बंगाल और नेपाल के काठमांडू ( West Bengal to Kathmandu Bus Service) के बीच कोविड-19 महामारी की वजह से करीब डेढ़ साल से बंद बस सेवाएं फिर बहाल कर दी गई हैं. सिलीगुड़ी जंक्शन बस अड्डे से 45 सीटों वाली एक बस मंगलवार अपराह्न काठमांडू के लिए रवाना हुई. हालांकि बस में कुछ ही मुसाफिर सवार थे.

‘सिलीगुड़ी बस ओनर्स एंड बुकिंग एजेंट्स एसोसिएशन’ के सद्र संतोष साहा ने बताया कि इस बस से सफर करने के इच्छुक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सफर के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएगा.

बस सिलीगुड़ी से काठमांडू ( Silliguri to Kathmandu Bus Service ) के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार अपराह्न तीन बजे रवाना होगी. इसका किराया 1500 रुपये है. कई ‘टूर ऑपरेटर’ ने बस सेवाएं बहाल होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई है.