सीतामढ़ी में ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और पुनौरा थाना के खिलाफ ईट-भट्ठा और बालू सीमेंट दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया है। ट्रैफिक पुलिस के दरोगा के खिलाफ गुरुवार को बालू सीमेंट कारोबारी ने पुनौरा में जमकर हंगामा किया है। बालू सीमेंट और ईट भट्ठा कारोबारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।
सभी का कहना है कि पिछले 10 दिन से लगातार हम कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बालू सीमेंट ढोने वाले ट्रैक्टर को जबरन पकड़ा जा रहा है। इसके बाद चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
इसको लेकर बालू सीमेंट कारोबारी और ईट भट्ठा संचालकों द्वारा ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए वरीय अधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिस कागजात होने के बाद भी ट्रैक्टर को पकड़ रही है। अवैध वसूली कर रही है।
कारोबारी मनोज कुमार ने बताया कि पुनौरा थाना में कार्यरत रहे और वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस ने कार्यरत दरोगा शिवचंद्र राय द्वारा जान बूझकर परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि दरोगा पुनौरा थाना से मिली भगत कर ऐसी घटना को अंजाम देते हैं।
वहीं बताया कि एक फौज से रिटायर्ड पिंटू कुमार को पहले थाना में बुलाया गया। फिर 10 हजार रुपए देने की डिमांड की गई। जब इन्होंने पैसा देने के लिए 50 हजार का गड्डी निकाला तो उक्त दरोगा ने सारा पैसा छीन लिया। जब उन्होंने कहा कि मैं फौज से रिटायर्ड हूं तो भी नहीं छोड़ा। फिलहाल व्यवसायीयों में आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और डीटीओ के संयुक्त तत्वाधान में चेकिंग चलाई जा रही थी। इसमें कुछ लोगों से फाइन भी काटा गया है। इसकी वजह से कुछ कारोबारी नाराज चल रहे हैं। वहीं, अवैध वसूली को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
INPUT : BHASKAR