सीतामढ़ी में बीते 21 जुलाई को अतिक्रमण हटाने के दौरान एक हॉस्पिटल का बोर्ड हटाने को लेकर नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी, सिटी मैनेजर रघुनाथ पासवान, राजू रावत समेत पांच अज्ञात कर्मियों के विरुद्ध सीतामढ़ी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है।

अदालत में अधिवक्ता प्रफुल्ल रवि द्वारा दायर किये परिवाद के मुताबिक, बरियारपुर के पेट्रोल पंप स्थित ‘महावीर आरोग्य हॉस्पिटल’ का लोहे का बना एंगिल वाला बोर्ड को निगम के कर्मी हिला-हिला कर उखाड़ने लगे। जब अस्पताल प्रबंधक सुरेश प्रसाद ने रोका तो भी निगम वालों ने बोर्ड को उखाड़कर क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रैक्टर पर फेंक दिया।

परिवाद में आरोप है कि सिटी मैनेजर ने उन्हें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर अंदर करवाने की गालियां देते हुए धमकी दी। सिटी मैनेजर ने बोर्ड लगवाने के लिए परमिशन लेने को कहा। निगम के कर्मी राजू रावत पर शराब के नशे में गेट पर रखे वजन तोलने वाला मशीन एवं बीपी मशीन उठाकर ले जाने का आरोप लगा है।

इसके बाद अस्पताल प्रबंधक का मेहसौल ओपी में केस दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद वह समाहरणालय गए, वहां भी किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं हुई, तब उन्हें निराश लौटना पड़ा। अंत में उन्होंने न्यायालय में परिवाद दायर किया। अधिवक्ता प्रफुल्ल रवि ने अपना कक्षकार का पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी।

Team.