देश के बड़ी कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड ने अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम है कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card Benefits) . इस कार्ड के जरिए आपको किसी में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर 5% का कैशबैक (5% Cashback on Shopping) जरूर मिलेगा. इसमें किसी तरह का मर्चेंट प्रतिबंध नहीं रहेगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस कार्ड के कई फायदे हैं जैसे कार्ड होल्डर्स अब बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग करके आसानी से 5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को ऑफलाइन शॉपिंग पर भी इस कैशबैक का फायदा मिलता है. ऐसे में बिना कंपनी की शर्त के आप हर शॉपिंग पर कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


कार्ड में मिलेगी ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी
कंपनी ने बताया है कि अगर ग्राहक 1,000 रुपये से कम की खरीद पर 1% का कैशबैक मिलेगा. वहीं 1,000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. इस कार्ड में ग्राहकों को ऑटो क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी (CASHBACK SBI CARD) मिलती है. ऐसे में शॉपिंग करने के दो दिन के अंदर आपके खाते में कैशबैक की राशि आ जाएगी.

इस कार्ड को लॉन्च करते हुए एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा (SBI Card MD Rama Mohan Rao Amara) ने बताया कि कैशबैक एसबीआई कार्ड ग्राहकों के पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा. इसे कंपनी द्वारा बहुत सोच समझकर लॉन्च किया गया है. इस कार्ड से ग्राहकों को हर शॉपिंग के बाद कैशबैक कमाने का मौका मिलेगा. ऐसे में त्योहार के इस सीजन में ग्राहकों को इसका जबरदस्त लाभ मिलेगा.




कितना देना होगा सालाना चार्ज
कैशबैक एसबीआई कार्ड को खरीदने पर आपको साल में 999 रुपये रिन्यूअल चार्ज देना होगा. इस कार्ड के जरिए ग्राहक हर साल 2 लाख रुपये तक का शॉपिंग कर सकते हैं. अगर आप एक साल में 2 लाख रुपये तक की शॉपिंग करते हैं तो आपको इस कार्ड का रिन्यूअल फीस नहीं देना होगा. इस कार्ड पर आप फ्यूल सरचार्ज पर आपको 1% के कैशबैक का भी फायदा मिलेगा.