लीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद (Eid 2024) के मौके पर आज यानी कि 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। मूवी ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया है।
इसी बीच एक्टर से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके नाम पर एक महिला के साथ 6 लाख की ठगी की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि महिला को एक्टर के प्रोडक्शन हाउस में नौकरी देने का झांसा दिया गया था। जिस महिला के साथ 6 लाख का फ्रॉड होते-होते रह गया।
उसे लेकर बताया जा रहा है कि वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूजा अनंदानी हैं। उन्होंने जुहू के पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। शख्स ने महिला को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।
फ्री प्रेस जरनल की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि महिला को प्रिंसकुमार राजन अंजनीकुमार सिन्हा की ओर से कॉल आया था कि वो अपकमिंग फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई हैं। शख्स की ओर से पूजा को उसका नाम रोहन मेहरा बताया गया था और कहा था कि वो एक्टर के ऑफिस से बात क रहा है। जबकि, वो उनके ऑफिस में काम ही नहीं करता था और जॉब ऑफर कर रहा था।
इतना ही नहीं, 29 साल की पूजा ने आरोप लगाया कि उनसे शख्स की ओर से कहा गया कि वो उनकी कुछ अच्छी फोटोज चाहता है, जो कि अमिताभ बच्चन के फोटोग्राफर से क्लिक कराना चाहता है। उसने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से 6 लाख की मांग की।
साथ ही कहा कि फोटो क्लिक कराने के बाद उन्हें प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में काम मिल जाएगा। जुहू पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की ओर से कहा गया कि पूजा अपने इंप्रेसिव रील्स के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिन्हा ने पूजा को बताया कि वो निर्भया के जीवन पर आधारित एक फिल्म के लिए सेलेक्ट हुई हैं। उन्हें जुहू में मिलने के लिए बुलाया। दूसरी मुलाकात एक कॉफी शॉप में की। यहां उसने अमिताभ बच्चन के फोटोग्राफर से उनकी फोटो क्लिक कराने के लिए कहा।
तीसरी बार पूजा जेडब्ल्यू मैरियट जुहू में मिली थी। यहां उन्होंने पुलिस को पहले ही बुला लिया था और वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। बहरहाल, अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया था.
जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और ओटीटी पर इसने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद एक्टर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘सिंघम अगेन’, ‘हेरा-फेरी 3’ और ‘वेलकम टू जंगल’ है।
INPUT : JANSATTA